मंदिर में  दिव्यांग युवती से अनाचार, पुजारी गिरफ्तार

 शहर की एक मंदिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पुजारी ने दिव्यांग युवती से अनाचार किया है। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2018-04-26 15:59 GMT

धमतरी।  शहर की एक मंदिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पुजारी ने दिव्यांग युवती से अनाचार किया है। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शहर की एक मंदिर के पास से एक 24 वर्षीय युवती जो कि कंप्यूटर क्लास से घर लौट रही थी।

इसी बीच रास्ते मे मंदिर के दरवाजे में पुजारी रमाकांत उर्फ रमाकांत वैष्णव खड़ा था।युवती को आवाज़ देकर बुलाया की मंदिर में उसकी मां बुला रही है। उसे बुलाकर अनाचार किया गया।कोतवाली थाना प्रभारी  संतोष जैन ने बताया कि आरोपी पुजारी के खिलाफ धारा 376 342 506 के तहत गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News