किसान अतिरिक्त भवन का  उदघाटन

सेवा सहकारी समिति  तिल्दा में किसान अतिरिक्त भवन का  उदघाटन किया गया।  उक्त नवीन भवन का उदघाटन  राज्य सभा सांसद  छाया वर्मा के प्रतिनिधि रवि वर्मा  के करकमलों द्वारा किया गया।  ;

Update: 2019-09-26 15:26 GMT

तिल्दा। सेवा सहकारी समिति  तिल्दा में किसान अतिरिक्त भवन का  उदघाटन किया गया।  उक्त नवीन भवन का उदघाटन  राज्य सभा सांसद  छाया वर्मा के प्रतिनिधि रवि वर्मा  के करकमलों द्वारा किया गया।  

उन्होंने किसानों के लिए बने उक्त नवीन भवन की प्रसंशा की । और कहा कि सहकारी समिति के कार्यालय (सोसायटी) में किसानों के लिए भवन बनने से छेत्र के  किसानों को काफी सुविधा होगी।

 इस अवसर पर  मुख्य रूप से  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राजू वर्मा  ,  बैंक प्रतिनिधि ओमप्रकाश ठाकुर,  पोषण वर्मा,  हरिवर्मा , चंदू वर्मा,  दशरथ जांगड़े , डोमार वर्मा,  समिति के सहायक प्रबन्धक  भुवन   साहू , नारायण वर्मा , नोहर यादव सहित  आस पास के किसान  उपस्थित थे। 


Full View

Tags:    

Similar News