वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाला इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2024-04-23 10:43 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की देर रात थाना बिसरख पुलिस एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की प्लेट की बाइक पर सवार होकर गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने जब उसको रुकने का इशारा किया, तो वो भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नाजिम (23), निवासी मेरठ, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि बदमाश व उसके साथी 31 मार्च को शराब खरीदने नये हैबतपुर के ठेके पर गए थे, लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया।

इस पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News