विराट की अनुपस्थिति में रहाणे कर सकते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की कप्तानी
इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिये जून में खेलने जा रहे कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के पदार्पण और एकमात्र टेस्ट के लिये बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते;
बेंगलुरू। इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिये जून में खेलने जा रहे कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के पदार्पण और एकमात्र टेस्ट के लिये बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून को बेंगलुरू में खेला जाना है जो मेहमान टीम का पहला ऐतिहासिक टेस्ट होगा। भारतीय सीनियर चयन समिति आठ मई को बेंगलुरू में इस मैच के अलावा विभिन्न सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन करने के लिये बैठक करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति भारत बनाम अफगानिस्तान मैच, इंंग्लैंड दौरे के लिये भारत ए टीम, इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज़ ए के साथ भारत ए टीम की त्रिकोणीय सीरीज़, आयरलैंड दौरे के लिये ट्वंटी 20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिये ट्वंटी 20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिये वनडे टीम का चयन करेगी।
भारत को आयरलैंड के साथ दो ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलनी है। विराट अायरलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम आयरलैंड के बाद इंग्लैंड टीम के साथ तीन ट्वंटी 20 मैचों, तीन वनडे और पांच टेस्टों की सीरीज़ खेलेगा।