नव वर्ष व त्योहारों को देखते हुए पुलिस ड्रोन से रख रही है नजर

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आगामी त्योहारों व नववर्ष के को देखते हुए पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे की सहायता से कड़ी नजर रखी जा रही है

Update: 2022-12-28 04:37 GMT

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आगामी त्योहारों व नववर्ष के को देखते हुए पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे की सहायता से कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को नोएडा जोन के थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत हरौला, थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-37 व कंचनजंगा मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी गई।

इस दौरान पुलिस बल द्वारा कैमरे की सहायता से यातायात व्यवस्था व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी की गई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों की गतिविधियों की निगरानी रखी गई तथा संदिग्ध लोगों की तलाश की गई।

इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष व आगमी त्योहार मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने व संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने के लिए बताया गया।

Full View

Tags:    

Similar News