विदेशों में बढ़ते कोविड को देखते हुए भारत ने कसी कमर, राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश

केंद्र सरकार ने विदेशों में कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2022-12-21 05:39 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेशों में कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव और मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों को कोविड संक्रमण के प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर काम करना चाहिए।

राज्यों को कोविड संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की जांच करानी चाहिए। राज्यो को सभी कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा गया है कि जापान, कोरिया, चीन, अमेरिका और ब्राजील में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्कता बरतना आवश्यक है। इन देशों से आने वाले किसी भी संदिग्ध कोविड संक्रमित व्यक्ति के नमूनों को की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News