उत्तर प्रदेश में बेटों ने पिता और सौतेली मां की कुल्हाडी से काटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में बस्ती के हरैया क्षेत्र में दो भाईयों ने मिलकर अपने पिता और सौतेली मां की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी और बाद में खुद ही थाने पहुंच गये;
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के हरैया क्षेत्र में दो भाईयों ने मिलकर अपने पिता और सौतेली मां की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी और बाद में खुद ही थाने पहुंच गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरैया इलाके के महुघाट निवासी रामहर्ष चौहान(63) ने दो साल पहले सुनीता देवी (40) से दूसरी शादी कर ली थी।
रामहर्ष के दो जवान पुत्रों 34 वर्षीय राजेश और 32 वर्षीय राजेन्द्र का आये दिन पिता और सौतेली मां से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। दोनों पुत्रों को शक था कि उनका पिता जमीन आदि सौतेली मां के नाम कर देगा।
इसी कारण दोनों ने कल रात पिता और सौतेली मां की हत्या कर दी और बाद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाने पहुंचे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर ली ।