सिंघु बॉर्डर मामले में निहंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में निहंग सरबजीत सिंह ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया है;

Update: 2021-10-16 00:41 GMT

सिंघु बॉर्डर। सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में निहंग सरबजीत सिंह ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के सामने सरबजीत सिंह ने दावा किया कि इस हत्या के पीछे उसी का हाथ है। उसने हाथ काटने और हत्या की जिम्मेदारी ली।

पुलिस के मुताबिक, अब सरबजीत से पूछताछ में इस बात का पता लगाया जाएगा कि उस वक्त उसके साथ वहां पर कौन कौन मौजूद था। पुलिस उन सभी वीडियो को भी खंगाल रही है जिसमें ये पता लग रहा है कि हत्या कितनी निर्ममता से की गई। पुलिस ने कहा कि जांच में और लोगों से भी पूछताछ होगी। अगर कोई आरोपी हत्या में शामिल पाया गया तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी।

Full View

Tags:    

Similar News