इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 627 मामले दर्ज हुए
इटली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 627 मामले दर्ज हुए हैं जिससे यहां इस वायरस से प्रभावित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4032 पहुंच गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-21 02:14 GMT
रोम। इटली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 627 मामले दर्ज हुए हैं जिससे यहां इस वायरस से प्रभावित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4032 पहुंच गया है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। श्री बोरेली ने कहा,“दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 24 घंटों में 627 मामले दर्ज हुए हैं।” उन्होंने हालांकि इससे 689 लोग ठीक हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों में 4,670 बढ़ गई है, जो 38,000 के करीब है।