अगले दो साल में भारतीय राजमार्ग दुनिया का तीसरा बड़ा नेटवर्क
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अगले दो साल में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नेटवर्क में शुमार हो जाएगा;
नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अगले दो साल में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नेटवर्क में शुमार हो जाएगा।
सड़क परिवहन मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश में 30 हजार किलोमीटर विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया जा चुका है और अगले दो साल में 20 हजार किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाना है।
इस तरह से दो साल में भारत में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क 50 हजार किलोमीटर का हो जाएगा और यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस विशाल नेटवर्क के प्रभावी संचालन के लिए अलग से राजमार्ग संचालन विभाग का गठन किया है।
यह विभाग राजमार्गों के वाणिज्यिक गतिविधियों पर भी नजर रखेगा और राजमार्गों के प्रभावी संचालन पर ध्यान देगा।