राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में विद्यार्थियों ने क्षेत्र में चलाया स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा अभियान

गलगोटिया विवि के विद्यार्थियों राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर में उत्साह के साथ हिस्सा लिया;

Update: 2023-04-03 04:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विवि के विद्यार्थियों राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी कैंपों में कुल मिलाकर 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक कैंप में 50 विद्यार्थियों की संख्या थी।

“राष्ट्रीय सेवा योजना” के ये सात दिवसीय कैंप ग्रामीण परिवेश में चलाये गये। यूनिट-1 का कैम्प ग्राम अट्टा गुजरान में, यूनिट-2 का कैंप लाला लाजपतराय कन्हैया इन्टर कॉलेज दनकौर में, यूनिट-3 का कैंप ढकवला दनकौर में, यूनिट-4 का कैंप मोतीपुर मढ्ढैय्या में और यूनिट-5 का कैंप भट्टा पारसौल गाँव में चलाया गया।

यूनिट-1 के प्रोग्राम ऑफिसर अरविंद कुमार, यूनिट-2 की डा. विन्नी, यूनिट-3 के डा. निरन्जन कौशिक, यूनिट-4 की प्राँजलि मिश्रा और यूनिट-5 के प्रोग्राम ऑफिसर नबरून रॉय रहे।

विश्वविद्यालय की एन एस एस शाखा के कॉरडिनेटर डा. आज्ञाराम पाण्डेय ने बताया कि इन सात दिवसीय शिविरों में विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया है।

उन्होंने गाँवों में जाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएँ सुनी और प्रशासन के साथ मिलकर उनका समाधान भी कराया। वापस आने पर विश्वविद्यालय के वॉइस चॉसलर डा. के मल्लिकार्जुन बाबू और प्रो. वाइस चांसलर अवधेश कुमार आकर के विद्यार्थियों से स्वयं मिले।

Full View

Tags:    

Similar News