देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, 1217 लोगों की मौत
भारत में कोरोना की दूसरी लहर की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लग गई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-02-09 09:46 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लग गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक 71 हजार 365 नए मामले सामने आए हैं और 1217 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.54 फीसदी है।
अबतक देश में कोरोना के 4 करोड़ 24 लाख 10 हजार 976 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.93% पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,208 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,03,570 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं। भारत में फिलहाल 8 लाख 26 हजार कोरोना के सक्रिय मामले हैं।