देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा नए मामले मिले
भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-25 09:33 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2.5 लाख नए मामले सामने आए हैं और 614 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2.67 लाख दर्ज की गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख से ज्यादा बनी हुई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 15.52 प्रतिशत है।
नए मामलों में हो रही गिरावट की बात करें तो देश में आज कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे।