देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 3.50 लाख नए मामले मिले, 703 मरीजों ने गंवाई जान
कोरोना के मामलों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखा गया है पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 3.5 लाख मामले दर्ज किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-21 09:51 GMT
नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखा गया है पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 3.5 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 3 लाख 47 हजार 254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान महामारी की वजह से 703 लोगों की मौत हो गई।