स्वर्ण मंदिर में पाठियों की हड़ताल शुरू होने से अखंड पाठ में बाधा 

 पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर सहित अन्य गुरुद्वारों में आज सुबह से पाठियों की हड़ताल शुरू होने से अखंड पाठ नहीं हो सके। अस्थायी पाठी अपने वेतन तथा भत्तों की मांग को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं;

Update: 2017-07-31 17:11 GMT

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर सहित अन्य गुरुद्वारों में आज सुबह से पाठियों की हड़ताल शुरू होने से अखंड पाठ नहीं हो सके। अस्थायी पाठी अपने वेतन तथा भत्तों की मांग को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं।

ऐसी स्थिति में स्थायी पाठियों ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के पाठ की शुरूआत की। प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारों में करीब दो हजार से अधिक अस्थायी पाठी हैं जो कल से हड़ताल गये हैं। हरमंदिर साहिब में भी आज पाठियों की हडताल है।

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव एवं संस्था के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर के निजी सहायक अवतार सिंह ने यहां बताया कि इस मामले के हल के लिये पाठियों की पंद्रह सदस्यीय कमेटी से उनकी बात हुई और मामले का हल निकाल लिया गया।

सिंह ने कहा कि एसजीपीसी की कार्यकारिणी की आठ अगस्त को होने वाली बैठक में एक प्रस्ताव पेश कर इसे मंजूरी दे दी जायेगी। यह मामला उस समय ज्यादा गर्मा गया जब बादल यहां अपने पाठ के भोग की अरदास में शामिल होने हरमंदिर साहिब गये।

हड़ताल के बारे में पूछने पर श्री बादल ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया लेकिन उनकी पत्नी एवं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हड़ताल की निंदा करते हुये कहा कि धार्मिक स्थल पर गुटबाजी या यूनियनबाजी करना उचित नहीं। कार्यकारिणी के सदस्य भाई राम सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है।
 

Tags:    

Similar News