मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक फरार

सेक्टर-62 स्थित छोटा डी पार्क के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई;

Update: 2018-07-06 14:46 GMT

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित छोटा डी पार्क के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। बुधवार आधी रात को हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश भाग निकला।

पुलिस व बदमाशों के बीच कुल तीन राउंड की फायरिंग हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। 

घायल बदमाश की पहचान विजयनगर, गाजियाबाद निवासी संजय के रूप में हुई। वह मूल रूप से बहादुरगढ़, हापुड़ का रहने वाला है। वहीं फरार बदमाश शिकारपुर निवासी शाहिद है।

कोतवाली सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि बुधवार रात लगभग 12 बजे पुलिस की टीम के साथ वह सेक्टर-62 में वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी एनएच-24 की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका तो वे भागने लगे।

पुलिस ने जब पीछा किया तो युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो राउंड की फायरिंग की, इसमें एक गोली संजय के पैर में लग गई। जबकि शाहिद  मौके से भाग गया। संजय का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

एसएचओ का कहना है कि अाज तक पता चला है कि संजय के खिलाफ नोएडा व गाजियाबाद में आठ मुकदमें पंजीकृत हैं। इनमें हत्या, लूट बलवा, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संजय नोएडा व गाजियाबाद में दस वर्षों से अधिक वक्त से सक्रिय है और लूट की वारदात करता है।

बाइक पर अपने साथियों के साथ बैठकर मोबाइल, पर्स झपटमारी से लेकर कार लूट की घटनाएं करता है। बुधवार रात को वह विजयनगर से नोएडा किसी लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहा था। तथा पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।

Tags:    

Similar News