दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर लूटे 5 लाख, मौत

 लोनी शहर में बदमाशो के हौसले इतने बुलन्द है कि कही भी और किसी भी समय बदमाश कितनी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है;

Update: 2017-10-05 16:43 GMT

गाजियाबाद।  लोनी शहर में बदमाशो के हौसले इतने बुलन्द है कि कही भी और किसी भी समय बदमाश कितनी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। किसी भी अपराधी को शायद पुलिस का खौफबिल्कुल नहीं है। बुधवार को दिनदहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दूध वितरक को गोली मारकर लगभग 5 लाख रुपए लूटे और बड़ी आसानी से फरार हो गए। जिसमें वितरक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर 12 बजे अमूल डेयरी वितरक विनीत चौधरी पुत्र परविंदर चौधरी निवासी भजनपुरा दिल्ली रामेश्वर पार्क स्थित किशोर फौजी से 52 हजार रुपए कलेक्शन लेकर पावी सादकपुर स्थित बाला जी डेयरी के लिए अपनी मोटरसाइकिल से चला ही था कि उसी जगह से अपाची मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश उसके पीछे लग गए। शायद बदमाशों के इरादे मृतक विनीत ने भांप लिए और मोटरसाइकिल दौड़ा दी। बदमाशों ने पीछा कर विनीत को पीछे से सिर में गोली मार दी। गोली लगने से विनीत लगभग डेढ़ सौ मीटर तक अपने आप को बचा पाया। उसके बाद वह मोटरसाइकिल समेत गिर गया। जहां पीछा कर रहे बेखौफ बदमाशों ने उसके पास से कलेक्शन के लगभग 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त घायल को जीटीबी अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 

मौके पर तुरन्त एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार मौर्य व सीओ दुर्गेश कुमार सिंह और गाजियाबाद एसओजी प्रभारी स्थानीय थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के साथ दल बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। 

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी मदद ले रही है। एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर वितरक के हत्यारों को जेल में डालने का कार्य करेगी। बीते 19 जुलाई को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में मृतक विनीत के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय विनीत को बदमाशो ने गोली तो नहीं मारी थी। लेकिन हथियारों की बट से मारपीट कर गम्भीर घायल कर दिया था और लगभग 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

बताया जा रहा है कि विनीत अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता परविंदर चौधरी दिल्ली पुलिस में दरोगा है। विनीत के 3 साल का एक लड़का व एक लड़की है। लोगो का कहना है कि विनीत बहुत ही संस्कारी व शांत स्वभाव का युवक था।

Full View

Tags:    

Similar News