भाजपा शासित राज्यों में फिल्म 'पद्मावत' पस्त
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार भारी विरोध के बीच देशभर के सिनेमाघरों में सुरक्षाबलों के पहरे के बीच रिलीज हो गई;
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार भारी विरोध के बीच देशभर के सिनेमाघरों में सुरक्षाबलों के पहरे के बीच रिलीज हो गई। वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध कर रही करणी सेना देशभर के कई राज्यों में सड़कों पर उतरी और कई राज्यों में प्रदर्शन व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अधिकतर भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म दिखाने से परहेज किया। करणी सेना के डर से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात जैसे भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की। ये राज्य सरकारें पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने में नाकाम रहीं।
मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में इस फिल्म को रिलीज करने से सिनेमाघर मालिकों ने परहेज किया। जिन राज्यों में यह फिल्म रिलीज हुई है वहां इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे और उन्हें फिल्म पसंद भी आई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म देखकर निकले लोगों ने कहा कि फिल्म में राजपूत समाज के इतिहास का महिमामंडन है, फिल्म का विरोध बेवजह किया जा रहा है। दूसरी ओर उप्र, बिहार के अलावा हरियाणा में भी कई शहरों में फिल्म का के विरोध में प्रदर्शन हुआ। दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारी तलवारों के साथ सड़कों पर उतरे और सड़क पर टायर्स को आग लगा दी।
देश के कई राज्यों में फिल्म के प्रदर्शित न होने पर लोग दूसरे राज्यों से फिल्म देखने के लिए दिल्ली आए। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन हुआ। इस बीच पटना सहित राज्य के कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शित नहीं किए जाने से दर्शक निराश दिखे। 'पद्मावत' गुरुवार को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है। वहीं, सिनेमाघर मालिक राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद ही कोई फैसला होने की बात कह रहे हैं। उधर सर्वोच्च न्यायालय फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने से संबंधित आदेश का पालन नहीं होने को लेकर दायर अवमानना याचिकाओं की सुनवाई सोमवार को करेगा।