राजस्थान में बदमाशों ने किराना व्यापारी को लूटा
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर आये चार बदमाशों ने एक व्यापारी से करीब साठ हजार रुपए एवं मोबाइल फोन लूट लेने का मामला सामने आया;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर आये चार बदमाशों ने एक व्यापारी से करीब साठ हजार रुपए एवं मोबाइल फोन लूट लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे नोहर थाना क्षेत्र में रावतसर मार्ग पर भूकरका एवं नोहर कस्बे के बीच व्यापारी पर हमला कर उससे नकदी एवं मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई।
पुलिस ने कहा कि नोहर कस्बा निवासी बंटी भूकरका में किराना की दुकान से मोटरसाइकिल से नोहर आ रहा था कि मोटरसाइकिल पर आये चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट करके रुपयों से भरा थैला छीन कर फरार हो गये। मोबाइल फोन भी लूट लिया।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने नोहर से भूकरका तक के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच रही है।