प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, महिलाओं-बच्चों की ईंट से मार-मार कर ली जान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव से हत्या का मामला सामने आया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-23 09:52 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव से हत्या का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
खेवराजपुर गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की ईंट से सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई। सामूहिक हत्या की सूचना के बाद थरवई थाना क्षेत्र के अलावा जनपद के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में लग गई है।