प्रवीण त्यागी हत्याकांड बहन ने शुरू किया पैदल मार्च
जमीनी रंजिश में खिंदौड़ा गांव में हुई किसान प्रवीण त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ जहां अभी पूरी तरह खाली हैं, वहीं, बहन अरुणा त्यागी ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है ;
गाजियाबाद। जमीनी रंजिश में खिंदौड़ा गांव में हुई किसान प्रवीण त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ जहां अभी पूरी तरह खाली हैं, वहीं, बहन अरुणा त्यागी ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत अरुणा गाजियाबाद से लखनऊ तक पैदल मार्च निकाल रही हैं।
वह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात रखेंगे। अरुणा त्यागी ने पैदल मार्च के दौरान एएनआइ से बातचीत में कहा कि उनके भाई की हत्या इतने निर्मम तरीके से कई गई थी कि शव पहचानना मुश्किल था। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारी भी किसी तरह की मदद नहीं कर रही है।
निराश होकर पैदल मार्च का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर अपनी मांग रखेंगी। उन्होंने दोहराया कि राम राज्य में उन्हें जरूर इंसाफ मिलेगा। गौरतलब है कि खिंदौड़ा गांव में प्रवीण त्यागी (35 ) की लोहे की तार से गला घोंटकर 22 मई की रात को हत्या कर दी गई थी। वह बुदाना गांव से मोटरसाइकिल से गन्ना भुगतान के 20 हजार रुपए लेकर घर के लिए चला था। इसी बीच वह लापता हो गया था।
मृतक के भाई अरविंद ने इस मामले में भुल्लन, उसके बेटे कालू, सूबेदार निवासी ओआपुर, छपरौली, बागपत, उनके रिश्तेदार प्रसन्न व रविंद्र निवासी रेलवे रोड मुरादनगर एवं गौरव निवासी निवाड़ी रोड के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।