पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि के कारण तीन मकान ढ़हे, कई मवेशी दबे
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि के कारण सीमांत धारचूला तहसील के बंगापानी क्षेत्र में तीन मकान ढह गए हैं और करीब 20 मवेशी मकान के मलबे में दब गए।;
नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि के कारण सीमांत धारचूला तहसील के बंगापानी क्षेत्र में तीन मकान ढह गए हैं और करीब 20 मवेशी मकान के मलबे में दब गए। राज्य आपदा नियंत्रण बल (एसडीआरएफ) एवं राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
गौसम विभाग की पूर्व जारी चेतावनी के अनुसार पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में रविवार रात भारी बारिश हुई है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार अतिवृष्टि के कारण बंगापानी तहसील के दाखिम गांव में तीन मकान ढह गए हैं। मकानों के मलबे में करीब 20 मवेशी दब गए हैं।
दाखिम गांव के प्रधान मंगल सिंह महरा ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण रमोती देवी पत्नी हुकुम सिंह, कृपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह और गोपाल राम पुत्र पुष्कर राम के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं मलबे में काफी मवेशी भी दब गये हैं।
आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ, राजस्व और पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा बंगापानी तहसील के ही सिरौली शेरा बगड़ गांव में भी नुकसान की सूचना है। बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है। अभी नुकसान की विस्तृत सूचना नहीं मिल पायी है। प्रशासन ने यहाँ भी राजस्व विभाग की टीम को मुआयना करने के लिए रवाना कर दिया है।