मप्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंचा

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया है। सोमवार को राज्य में 105 नए मामले सामने आए;

Update: 2020-05-05 01:45 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया है। सोमवार को राज्य में 105 नए मामले सामने आए। वहीं अब तक 165 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 856 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं और यहां संख्या 1611 है। वहीं भोपाल में 563, जबलपुर में 98, उज्जैन में 166, मुरैना में 17, खरगोन में 77, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 35, खंडवा 47, देवास 24, रतलाम 16, धार में 51, रायसेन में 59, मंदसौर 35, आगर मालवा में 12, बुरहानपुर में 34, शाजापुर सात, सागर में पांच, ग्वालियर में पांच व श्योपुर चार, अलिराजपुर व हरदा, शहडोल में तीन-तीन, शिवपुरी, रीवा, अनूपपुर व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, अशोकनगर, पन्ना, सतना में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। वहीं अब तक 856 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 362 हैं। भोपाल में 262 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News