कई घरों में चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में घरों और दुकानों में चोरी करने वाले एक गैंग के तीन शातिर चोरों को पकड़ा है;

Update: 2017-11-12 15:18 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में घरों और दुकानों में चोरी करने वाले एक गैंग के तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया हैं। पुलिस को चोरों ने बताया कि वो चोरी का सामान अपनी दुकान में रखकर बेच दिया करते थे। 

पुलिस ने तीनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया हैं। गैंग के और सदस्य फिलहाल फरार चल रहे हैं। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में रेकी करने के बाद ताला बंद घरों और दुकानों में चोरी करने वाले एक चोर गैंग को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दीपावली त्यौहार मनाने गए लोगों के घरों में लटके तालों को देखकर देर रात में चोरी किया करते थे। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना सिंकदर गाजियाबाद से चुराई हुई होण्डा सिटी कार में अपने साथियों को लेकर घरों में चोरी कर लिया करते थे। फिलहाल इन लोगों ने धौलाना, तिलपता, डेल्टा तीन व डेल्टा दो की कैंटीन में चोरी की थी।

दुकान में रखे सामान को गाड़ी में भरकर ले गए थे। चोर गैंग के एक सदस्य विकास पुत्र प्रहलाद निवासी जहांगीरपुर थाना देसरी जिला वैशाली,बिहार ने बताया कि सिंकदर के साथ मिलकर इन लोगों ने कई घरों में चोरियां की और चोरी के सामान को अपनी तिलपता में दुकान लगाकर बेच दिया करते थे। 

पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से भारी मात्रा में घरेलू सामान और दुकान का सारा सामान जिसकी कीमत छह लाख रुपए बताई जा रही हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की पहचान सोनू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र लतलू सिंह निवासी पवनवला गांव जिला बरेली, राजू पुत्र श्यामलाल निवासी पसोली गांव जिला बुलंदशहर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने तीनों चोरों को चोरी के आरोप जेल भेज दिया हैं। 

क्षेत्राधिकारी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए चोरों के तीन साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं लेकिन वो भी जल्दी ही पकड़े जाएंगे।  

Tags:    

Similar News