भाजपा विधायक पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज, होगी सीबीआई जांच

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के चर्चित बलात्कार काण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई मामलों मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।;

Update: 2018-04-12 13:03 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में उन्नाव के चर्चित बलात्कार काण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई मामलों में  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Unnao rape case: FIR was registered against BJP MLA Kuldeep Singh Senger under sections 363, 366, 376 ,506 and POCSO act. (file pic) pic.twitter.com/uNRAGchM88

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018


 

उधर राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय ले लिया है।  राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने आज यहां बताया कि उन्नाव बलात्कार मामले में आरोपी भाजपा विधायक के खिलाफ माखी थाने में बलात्कार के अलावा पीड़िता के पिता के साथ हुई मारपीट आदि का मामला दर्ज कराया गया हैं । उन्होंने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट मिलने के बाद यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।  मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट कल रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई थी। जांच में अधिकारियों पर गंभीर सवाल उठाये गये हैं ।

#WATCH UP DGP OP Singh addresses BJP MLA Kuldeep Singh Senger as 'Mananiye (honourable)', later clarifies after objection by journalists, 'there is no harm in giving respect to an MLA even if he is an accused, he is not guilty yet' pic.twitter.com/OEVmd4zvXF

— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018


 

सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्नाव के सफीपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक कुवंर बहादुर सिंह और दो डाक्टरों को लापरवाही बरतने के आरोप में देर रात निलंबित कर दिया है । पीडिता के चाचा ने विधायक की तत्काल विधायक की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है ।  इससे पहले कल रात आरोपी विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कैम्प कार्यालय जाकर गिरफ्तारी देने का ड्रामा किया था हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं होने के बाद वह वापस चला गया था। 

गौरतलब है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित लड़की ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने की कोशिश की थी । उसके बाद मामला सुर्खियों में आते ही पुलिस ने तेजी पकड़ी । पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने का दवाब था । मुकदमा वापस नहीं लेने की वजह से पिता को मार दिया गया । इस मामले में पुलिस विधायक के भाई अतुल सेंगर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
 

Tags:    

Similar News