महाराष्ट्र में व्यक्ति ने छोटे भाई के घर में लगाई आग, माँ समेत चार की मौत
महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के बारशी तालुका में 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के घर में आज तड़के आग लगा दी जिससे उसकी माँ समेत चार लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 16:26 GMT
पुणे। महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के बारशी तालुका में 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के घर में आज तड़के आग लगा दी जिससे उसकी माँ समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
सोलापुर पुलिस सूत्रों के अनुसार रामचंद्र देवकटे ने छोटे भाई राहुल देवकटे के घर में आग लगा दी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। आग लगाने के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका है।
राहुल देवकटे महाराष्ट्र पुलिस में था और वह उस्मानाबाद थाने में पदस्थ था।
मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें राहुल देवकटे (28), सुषमा राहुल देवकटे (24), आर्यन देवकटे :तीन: और कस्तुराबाई देवकटे :70: शामिल हैं।
दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से कृषि जमीन का विवाद चल रहा था। आरोपी ने घर में उस समय आग लगायी जब सभी लोग गहरी नींद में थे। घटना के बाद से आरोपी फरार है।