मध्यप्रदेश में बेटी के ससुराल जा रहे आदिवासी का शव बरामद
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आज सुबह एक आदिवासी का शव सड़क पर मिलने से सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 13:30 GMT
लीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आज सुबह एक आदिवासी का शव सड़क पर मिलने से सनसनी फैल गई।
आदिवासी अपनी बेटी के ससुराल धार जिले के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसका शव मिलने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
नानपुर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ज्ञानसिंह (40) कल रात करीब 10 बजे अपनी बेटी के ससुराल के लिए मोटरसाइकिल से धार जिले के कुक्षी के लिये निकला था।
रात में कुछ देर बाद गांव फाटा के पास सडक किनारे उसका चोटिल अवस्था में शव बरामद हुआ। ज्ञानसिंह की मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ी थी।
मामले में पुलिस जांच में जुटी है। परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।