कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरीं महिलाएं, 13 की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए स्कूली वैन हादसे के लिए काफी हद तक ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार थी। ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था

Update: 2022-02-17 05:06 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए स्कूली वैन हादसे के लिए काफी हद तक ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार थी। ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था, जिस कारण उसे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई ही नहीं दी और वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बच्चों ने ट्रेन देखकर चिल्लाना भी शुरू कर दिया था पर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से टकराने के चलते 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे के बाद एक बार फिर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग्स पर चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ, वहां गेट मित्र तैनात था। उसने स्कूल वैन को क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करते और दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देखा तो चेतावनी देने की कोशिश भी की। गेट मित्र आवाज देता रहा लेकिन कान में हेडफोन लगाए ड्राइवर ने उसकी आवाज सुनी ही नहीं। इस दौरान वैन में सवार बच्चे भी चीख रहे थे लेकिन चालक गाना सुनने में मस्त था।

रेलवे अधिकारियों का भी कहना है कि स्कूल वैन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था। स्थानीय नागरिकों ने भी यही बात कही है। उनका कहना है कि बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दिया।

Full View

Tags:    

Similar News