कुशीनगर में बदमाश दुकानदार को गोली मारकर नकदी लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के थाना हाटा क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक दुकानदार को गोली मारकर गल्ले से नकदी लूटकर फरार हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 11:14 GMT
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के थाना हाटा क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक दुकानदार को गोली मारकर गल्ले से नकदी लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुशीनगर के हाटा इलाके के देवराज पीपरा निवासी अजय मधेशिया ने अपने घर के एक हिस्से में किराने की दुकान खोल रखी है। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार चार बमदाश आये और अजय को तमंचे से गोली मारकर गल्ले में रखी नगदी लूटकर ले गये।
उन्होंने बताया कि अजय को गंभीर हालत में गोखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बदमाश गल्ले से कितना रुपया लूटकर ले गये। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।