तेलंगाना के कोंडागाट्टु में बस खाई में गिरी, 45 यात्रियों की माैत
तेलंगाना में जागीताल जिले में कोंडागाट्टु घाट क्षेत्र में आज तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के अनियंत्रित होेकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 45 यात्रियों की माैत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 15:49 GMT
जागीताल। तेलंगाना में जागीताल जिले में कोंडागाट्टु घाट क्षेत्र में आज तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के अनियंत्रित होेकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 45 यात्रियों की माैत हो गयी अौर कईं अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में 25 महिलाएं भी हैं। यह बस कोडागाट्टु ये यहां आ रही थी।
घायलों को करीमनगर, जागीताल और हैदराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में 70 यात्री सवार थे।