कौशांबी में बालू माफिया ने चौकी प्रभारी को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में आज शाम चेकिंग के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस उपनिरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2021-01-26 00:53 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में आज शाम चेकिंग के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस उपनिरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तिल्हापुर चौकी प्रभारी हनुमान प्रसाद सिंह अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ जीप से चेकिंग के लिए निकले थे । उस्मानपुर गांव के पास ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर दिखाई दिया। जीप से उतर कर पुलिस उपनिरीक्षक ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया,जिसपर चालक ने रफ्तार बढ़ा दिया और चौकी प्रभारी के पंजे को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर छोटी नहर में पलट गया।

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्ष के साथी पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर चालक आशीष सरोज एवं खलासी कुंज बिहारी को पकड़ लिया । आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घायल चौकी प्रभारी को प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News