भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख मामले मिले, 525 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 2,59,168 लोगों की रिकवरी हुई;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-23 10:16 GMT
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 2,59,168 लोगों की रिकवरी हुई। वहीं इस दौरान 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल सक्रिय मामले 21,87,205 हैं जबकि अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी 3,65,60,650 लोगों की हुई है। देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 4,89,409 लोगों की मौत हुई है।
देश में रविवार को कल से 4,171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,37,704 मामले आए थे।