हमीरपुर में छुट्टा जानवर एक साल में करीब 29 करोड़ का भुसा गटक जाते है

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में छुट्टा जानवर ( अन्ना पशु) एक साल में 28 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपये का भूसा गटक जाते है;

Update: 2019-08-10 14:15 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में छुट्टा जानवर ( अन्ना पशु) एक साल में 28 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपये का भूसा गटक जाते है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) डॅा0 जय सिंह ने आज कहा कि बुन्देलखंड में अन्ना पशुओं के नियंत्रण के लिये राज्य सरकार पूरा ध्यान दे रही है। इसके लिये जिले में 293 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है

जिसमें 264 पशुआश्रय स्थलों में जानवरों को रखा जा रहा है। इसमें राठ क्षेत्र के औता, जखेड़ी समेत चार पशुआश्रय स्थल बड़े बनाये जा रहे है जिसमें कम से कम सौ से लेकर दौ सौ पशु रखे जायेगे। सीवीओ ने कहा कि अन्ना पशुओ के लिये 292 स्थानों में भूसा एकत्र किया गया है जहां से गौशाला की देखरेक कर रहे लोग वहा से उठा ले जाते है। 

उन्होंने बताया कि छुट्टा पशुओं की अग्रिम व्यवस्था के लिये सितम्बर 19 से अप्रैल 2020 तक के भूसे के लिये शासन से 16 करोड़ 96लाख रुपये की धनराशि और मांगी गयी है। अन्ना पशु एक साल में लगभग 28 करोड़ 80 लाख 90 हजार का भूसा चट कर जाते है। पशु आश्रय स्थलों में पशुओ की संख्या घटती बढती रहती है।

इसके पहले प्रशासन ने ग्राम प्रधानों व गांव के प्रतिष्ठित लोगों से चंदा के रुप में 33 लाख 75 हजार रुपये जमा करा चुकी है। अन्ना पशु 1523 शहरी क्षेत्रों में व 10,706 ग्रामीण क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों पर बंद है।

शासन एक जानवर के हिसाव से तीस रुपये का बजट देता है। चार माह पहले शासन स्तर पर हुई बैठक में एक जानवर के लिये कम से कम सौ रुपये दिनभर के लिये आहार की आवश्यकता होती है।

Full View

Tags:    

Similar News