देवास में हिंदू संगठन के नेता ने साथियों के साथ की थी 5 की हत्या
मध्य प्रदेश के देवास जिले में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या कर खेत में दफनाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है;
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या कर खेत में दफनाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हिंदू संगठन के नेता सुरेंद्र राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी और दफनाया था। सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मिली जानकारी के अनुसार नेमावर थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राजपूत का आदिवासी परिवार की युवती रुपाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रुपाली शादी का दवाब डाल रही थी, वहीं सुरेंद्र का दूसरी लड़की से रिश्ते की बात चल रही थी। इसके चलते सुरेंद्र ने खेत पर बुलाकर रुपाली की हत्या की, उसके बाद बारी बारी से परिवार के अन्य सदस्यों को लाया और उनकी हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य छुपाने के मकसद से शवों को जमीन में दफना दिया। जमीन में गड्ढा जेसीबी मशीन से किया गया था।
पुलिस के मुताबिक रुपाली के फोन में फोटो आदि लगातार अपडेट हो रही थी, इससे पुलिस को इस बात की आशंका थी कि आदिवासी परिवार कहीं और चला गया है। वहीं सुरेंद्र पूरी चालाकी से परिवार की खोज का नाटक कर रहा था। पुलिस ने जब रुपाली के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो बात सामने आई कि उसका सुरेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस ने सुरंेद्र और उसके मददगारों को हिरासत में ले लिया है, इस खुलासे के बाद से आदिवासी समाज में खासी नाराजगी है। यही कारण है कि आरोपियों को दूसरे थाने भेजा गया है।