दिल्ली की रामलीलाओं मेंखानपान, मेहमान और लक्ष्मण-मेघनाद के तीर कमान

राजधानी की रामलीलाओं में स्वाद के खजाना है तो सैर सपाटे, मनोरंजन खरीदारी के साथ साथ बच्चों के लिए झूले भी लगे हुए हैं;

Update: 2017-09-29 01:02 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की रामलीलाओं में स्वाद के खजाना है तो सैर सपाटे, मनोरंजन खरीदारी के साथ साथ बच्चों के लिए झूले भी लगे हुए हैं। लेकिन स्वाद जेब पर भारी भी हो सकता है, क्योंकि जो छोले कुलचे सामान्य दुकान पर 15 से 25 रूपए में मिल सकते हैं वह रामलीलाओं में 50 रूपए से कम नहीं हैं। झूले भी 20 रूपए से 100 व इससे अधिक हो सकते हैं और यह दाम इलाके के आधार पर तय होते हैं। हालाकि अब मेले की रौनक दिखाई देने लगी है क्योंकि आज रामलीलाओं में रामा दल रावण पर चढ़ाई की तैयारियों में जुट गया है।

श्री बालाजी रामलीला कमेटी सीबीडी ग्राउंड कड़कडड़ूमा के मंच पर लंका दहन के कार्यक्रम के पश्चात हनुमान जी महाराज का रामा दल में वापस आना माता सीता की कुशल क्षेम देना और माता सीता द्वारा दी गई अंगूठी भगवान श्रीराम को भेंट करने की लीला का मंचन किया गया। वहीं दक्षिणी दिल्ली के शिव शक्ति रामलीला दशहरा कमेटी में श्रीराम द्वारा देवों के देव महादेव भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई और भगवान शंकरकिस शिवलिंग की स्थापना भी की गई जिसके बाद रामेश्वरम में भगवान श्री राम के साथ मिलकर नल नील द्वारा रामेश्वरम सेतु का बंधन करना एवं रावण अंगद संवाद की लीला का मंचन किया गया। आज नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में लक्ष्मण मूर्छित और हनुमान जी द्वारा संजीवन बूटी लाने का प्रसंग हाईटेक तकनीकी द्वारा किया गया। वहीं तीनो लोकों से मेघनाथ व लक्ष्मण के साथ हाईटैक युद्ध करते दिखाई दिए।

लीला के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने आज लीला में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल का स्वागत किया।

श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा पी यू ब्लॉक द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में आज लक्ष्मण मूर्छा और कुम्भकरण वध का मंचन किया गया। कमेटी के वरिष्ठ उपाधयक्ष नरेश मेहता ने बताया कि 27वें रामलीला महोत्सव को यादगार बनाने के लिए श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा इस बार रामलीला मंचन के लिए सत्यम शिवम् सुंदरम थीम पर दिल्ली के सबसे बड़े व विशाल मंच का निर्माण किया है।

सनातनधर्म लीला समिति के तत्वाधान में करोल बाग के श्रीराम वाटिका में रामलीला के आठवे दिन हनुमान रामेश्वरम की स्थापना का संवाद किया। करोल बाग समिति के मंत्री प्रवीण कपूर न आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का स्वागत किया।

Full View

 

 

 

Tags:    

Similar News