ईरान मामले में पोम्पेओ ने की जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन से चर्चा

अमेरिका के विदेश मंंत्री माइक पोम्पेओ ने ईरान मामले मेें सहयोग को लेकर जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से चर्चा की है

Update: 2018-05-15 10:59 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंंत्री माइक पोम्पेओ ने ईरान मामले मेें सहयोग को लेकर जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से चर्चा की है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने आज यह जानकारी दी।

नॉर्ट ने कहा, “ पोम्पेओ ने इस बात का उल्लेख किया कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी देश ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना और ईरान शासन के क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने की गतिविधियों पर रोक लगाना चाहते हैं।” 

नॉर्ट ने कहा, “ पोम्पेओ को उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ मजबूत सहयोग जारी रहेगा।”

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वर्ष 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की थी।

Tags:    

Similar News