फर्रुखाबाद: बच्चों की मौत पर डीएम को हटाया, हत्या की रिपोर्ट दर्ज

गोरखपुर के बाद फर्रुखाबाद में बच्चों की मृत्यु पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और डाक्टर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस को हटा दिया;

Update: 2017-09-04 18:16 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के बाद फर्रुखाबाद में बच्चों की मृत्यु पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और डाक्टर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस को हटा दिया।

फर्रुखाबाद के डा़ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कथित रुप से आक्सीजन की कमी की वजह से 30 दिन में 49 बच्चों की असामयिक मृत्यु होने के बाद सरकार हरकत में आयी और रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिये गये हैं। फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने आज “यूनीवार्ता” को बताया कि नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार जैन ने सीएमओ, सीएमएस और डाक्टर्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 173, 188 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करायी।
 

 

 

Tags:    

Similar News