बोकारो में एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की

झारखंड में बोकारो जिले के चास मुफसिल थाना क्षेत्र के सिंदूर पट्टी गांव में आज एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2020-04-21 15:43 GMT

बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के चास मुफसिल थाना क्षेत्र के सिंदूर पट्टी गांव में आज एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिंदूर पट्टी गांव निवासी दुर्गाचार्य ग्रहचारी (45) ओझा-गुनी का कार्य करता था। वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था । मारपीट के कारण उसकी पत्नी मायके चली गई थी । दुर्गाचार्य ग्रहचारी ने आज गुस्से में आकर वह धोती का फंदा बनाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये चास रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News