बिहार में अपराधियों ने मुखिया को गोली मारकर घायल किया​​​​​​​

बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मंझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन मेहता को अपराधियों ने आज गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया;

Update: 2017-11-05 15:01 GMT

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मंझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन मेहता को अपराधियों ने आज गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुखिया अर्जुन मेहता बे ला चौक के निकट पान की दुकान पर किसी से बात कर रहे थे तभी एक अपराधी ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल मुखिया को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News