बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने खेली 'होली', जय श्री राम के लगे नारे

पांच राज्यों के चुनावों के रुझानों में चार राज्यों में भाजपा को मिली बढ़त के बाद बिहार विधानसभा का परि²श्य बदला नजर आया। भाजपा के विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में रंग और गुलाल लगाकर विधानसभा चुनाव में मिलती जीत की खुशी मनाई

Update: 2022-03-10 15:30 GMT

पटना। पांच राज्यों के चुनावों के रुझानों में चार राज्यों में भाजपा को मिली बढ़त के बाद बिहार विधानसभा का परि²श्य बदला नजर आया। भाजपा के विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में रंग और गुलाल लगाकर विधानसभा चुनाव में मिलती जीत की खुशी मनाई।

इस दौरान, विधायकों ने विधानसभा के बाहर पहले 'बम-बम काशी बोल रहा है, पूरा भारत डोल रहा है', जय श्री राम , हर हर महादेव के नारे लगाए ।

सदन के भीतर जाकर भी भाजपा विधायकों ने 'हर हर महादेव' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। इसका विरोध राजद के विधायकों ने किया।

राजद विधायक ने इसपर आपत्ति जाहिर की और कहा कि सदन में भोलेनाथ का मंदिर ही बनवा दिया जाए।

राजद विधायक की आपत्ति के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि हर व्यक्ति के अंदर मंदिर है। अलग से मंदिर बनवाने की क्या जरुरत है। इसके बाद अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को शांत कराया, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई।

शुरूआती रुझानों में मिल रही बढ़त से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं।

विधानसभा में भाजपा विधायक संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर शहरी क्षेत्र में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने संबंधित जमीन उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रश्न किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को मिल रही जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके संकल्प की चर्चा भी कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News