भरतपुर जिले में बीमारी से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में आज लंबी बीमारी से तंग आकर एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-08-04 18:25 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में आज लंबी बीमारी से तंग आकर एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने युवक के शव के पास 12 बोर का एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। थाना गढ़ीवाजना के चेनपुरा गांव में घटित इस घटना के सम्बंध में थानाधिकारी कैलाश वेरबा ने कहा कि युवक रामकुमार गुर्जर नशे का आदी था ।

और उसका काफी समय से इलाज भी चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने से अवसाद में आकर उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव स्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News