औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,239 हुई

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में साेमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित 202 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,239 तक पहुंच गयी।

Update: 2020-06-29 11:31 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में साेमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित 202 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,239 तक पहुंच गयी।

जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। कोरोना के 202 नए मामलों में से 114 औरंगाबाद नगर निगम इलाकों से और जिले के ग्रामीण इलाकों से अन्य 88 मामले हैं।

अभी तक 2,556 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है जबकि 247 मरीजों की इस जानलेवा विषाणु से मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2,436 सक्रिय मरीजों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

जिले में रविवार को कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 271 नए मामले दर्ज किए गए और नौ लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News