भारत में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रयास में पाकिस्तान ने जतायी सहभागिता
उत्तर भारत में धुंध के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिये पाकिस्तान ने दिलचस्पी दिखायी है;
इस्लामाबाद। उत्तर भारत में धुंध के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिये पाकिस्तान ने दिलचस्पी दिखायी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फसलों के अवशेष (पराली) जलाने पर रोक के लिए कदम उठाने की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से की गयी अपील को लेकर उनके( केजरीवाल के) समर्थन में सामने आयी है।
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में पाकिस्तानी पंजाब सरकार के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया , “ हमने पाकिस्तान में फसलाें के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और आशा है कि कैप्टन अमरिन्दर ऐसे ही उपाय करेंगे।
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था , “मैं फसलाें के अवशेष जलाने की समस्या के समाधान के लिए एक बैठक करने के अनुरोध को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख रहा हूं।
Am writing letters to CMs of Punjab and Haryana requesting them for a meeting to find solns to crop burning