अजमेर में बदमाशो ने छात्र का अपहरण कर मारपीट की
राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का अपहरण कर मारपीट;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 17:34 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के मुताबित क्षेत्र के खनिज नगर स्थित पी जी हॉस्टल में रहने वाला हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला छात्र रक्षित को बदमाशों ने पहले पीटाई कर लहुलुहान किया और जबरन कार में बैठाकर ले गए।
अपहरण की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल और थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राणावत मय पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई लेकिन किसी ने भी अपहरतकर्ताओं की पहचान नहीं दी।
घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार सहित अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण एवं मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।