अफगानिस्तान में  पिछले 24 घंटे के अंदर 162 आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 162 आतंकवादी मारे गये हैं;

Update: 2018-07-14 17:42 GMT

काबुल। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 162 आतंकवादी मारे गये हैं।

टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से आज कहा कि सुरक्षा बलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में 11 संयुक्त अभियान चलाये तथा 19 हवाई हमले किये। कार्रवाई में 66 आतंकवादी घायल हुए हैं और एक की गिरफ्तारी भी हुई है। 

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ नांगरहार, कुनार, गजनी, पक्तिया, उरोजगन, जबुल, कंधार, फराह, बडगिज, फरयाब, कुंदूज, बल्ख, बदख्शां तथा हेलमंड प्रांत में हमले किये गये।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों और हथियारों को नेस्तनाबूद किया गया। इन अभियानों में सुरक्षा बल अथवा नागरिकों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News