थोड़ी ही देर में कोहली करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित से टकराव पर देंगे जवाब?
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारत कप्तान विराट कोहली थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 18:33 GMT
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारत कप्तान विराट कोहली थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी, जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
और टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. वर्ल्ड कप हार जाने के बाद पहली बार कप्तान विराट कोहली भारत में किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं। यह मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उठाया जा सकता है. इसके अलावा विराट को कई चुभते हुए सवालों का सामना करना पड़ सकता है।