इम्तियाज अली ने विजय वर्मा की तारीफ की

'गली बॉय', 'बागी 3' में दर्शकों को चकित करने के बाद अभिनेता विजय वर्मा अब नेटफ्लिक्स की फिल्म 'शी' में नजर आएंगे;

Update: 2020-03-21 16:48 GMT

मुंबई। 'गली बॉय', 'बागी 3' में दर्शकों को चकित करने के बाद अभिनेता विजय वर्मा अब नेटफ्लिक्स की फिल्म 'शी' में नजर आएंगे। इसे इम्तियाज अली बना रहे हैं। फिल्म में विजय सस्य की भूमिका में नजर आएंगे, जो मादक पदार्थ का व्यापारी है, जिसका रिश्ता एक डरपोक कॉन्सटेबल अदिति पोहनकर के साथ रहता है।

वियज के अभिनय कौशल ने इम्तियाज को काफी प्रभावित किया। फिल्मकार ने अभिनेता की काफी तारीफ की है।

इम्तियाज ने कहा, "विजय शुद्धता के साथ अभिनय करता है। उसके साथ काम करना काफी आसान है। दृश्यों में उसने काफी योगदान दिया है। तकनीकि तौर पर वास्तविक जीवन में सस्य नहीं हैं, लेकिन उन्होंने बेहतर काम किया है और यही वजह है कि किरदार बहुत वास्तविक लगा है।"


Full View

Tags:    

Similar News