ईरान,सऊदी के बीच मध्यस्थ की भूमिका में हाेंगे इमरान

ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अपने मध्यस्थता प्रयासों के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार काे यहां पहुंचेंगे।;

Update: 2019-10-13 13:57 GMT

रियाद ।  ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अपने मध्यस्थता प्रयासों के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार काे यहां पहुंचेंगे।

 खान सऊदी के अलावा ईरान के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। उनके एजेंडे में क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए रास्ता खोजने को लेकर विचार-विमर्श करना शामिल है।

 खान ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर कहा था कि अमेरिका और सऊदी ने रियाद और ईरान के बीच तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता करने को कहा है। इसके बाद ही श्री खान की यात्रा निर्धारित की गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News