विशेष न्योते पर एफआईआईसी में शामिल होने सऊदी अरब जाएंगे इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के विशेष न्यौता पर फ्यूचर इनवेस्मेंट इनिशिएटिव कांफ्रेंस (एफआईआईसी) में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह रियाद जायेंगे;

Update: 2018-10-19 16:37 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के विशेष न्यौता पर फ्यूचर इनवेस्मेंट इनिशिएटिव कांफ्रेंस (एफआईआईसी) में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह रियाद जायेंगे।

सऊदी अरब के नागरिक एवं वाशिंगटन पोस्ट समेत कई मीडिया हाउस के लिए लिखने वाले पत्रकार जमाल खाशोगी के दो अक्टूबर को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास से लापता होने और उनकी हत्या के गहराते संशय के बीच अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने आज बयान जारी करके जानकारी दी कि श्री खान की 23 अक्टूबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचने की संभावना है। वह दो दिवसीय सम्मेलन के पहले सत्र में शामिल होंगे। बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े उद्योगपति और हाई-टेक इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह सम्मेलन देश में निवेश की संभावनाओं के लिए अच्छा मंच साबित हो सकता है।

बयान के अनुसार खान इस दौरान देश की आर्थिक स्थिति और निवेश की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे और इस मंच की शक्तियों को अगले पांच साल में पाकिस्तान को लेकर अपने दृष्टिकोण से अवगत करायेंगे।

प्रधानमंत्री ,सऊदी अरब के शाह से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद श्री खान की सऊदी अरब की यह दूसरी यात्रा होगी।

उल्लेखनीय है कि  खाशोगी दो अक्टूबर से लापता हैं और तुर्की ने दावा किया है कि सऊदी अरब के दूतावास में उनकी हत्या कर दी गयी। पत्रकार स्वनिर्वासित जीवन बिताते हुए पिछले साल से अमेरिका में रह रहे थे। वह सऊदी अरब के शासक के विरोध में खुलकर लिखते थे। वाशिंगटन पोस्ट में बुधवार को उनका अंंतिम लेख प्रकाशित हुआ था जिसे उनका अंंतिम लेख माना जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News