चीन की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए पाक पीएम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-20 17:58 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. फैसल सुल्तान ने प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। सुल्तान ने ट्वीट किया,
“प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और इमरान खान ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। ”
गौरतलब है कि इमरान खान ने 18 मार्च को चीन की कोरोना वैक्सीन ली थी। वैक्सीन लेने के महज 48 घंटे बाद इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।